गिरैया बाजार की देशी शराब दुकान में चोरी, नकदी और शराब की पेटियां लेकर चोर फरार, पुलिस जांच में जुटी


अम्बेडकर नगर: जहाँगीर गंज थाना क्षेत्र के गिरैया बाजार स्थित एक देशी शराब की दुकान में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और वहां से नकदी समेत शराब की पेटियां लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, दुकान स्वामी सुनील सिंह रोज़ की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने दुकान की पिछली दीवार को काटा और भीतर घुसकर करीब 12,000 रुपये नकद तथा तीन पेटी देशी शराब चुरा ली।

सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर टूटी हुई दीवार और दुकान के बिखरे सामान पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दुकान मालिक को दी। सूचना मिलने पर सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संभावित सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। दुकान स्वामी ने चोरी की पुष्टि करते हुए पुलिस को बताया कि नकदी और शराब दोनों ही दुकान से गायब हैं।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।


और नया पुराने