होमगार्ड सुदामा की सर्पदंश से मौत, गांव और विभाग में शोक की लहर


सुलतानपुर/कुड़वार।कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांसी गांव निवासी होमगार्ड सुदामा गौतम (पुत्र जगराम) की सर्पदंश से मौत हो गई। मंगलवार रात किसी समय उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सुदामा गौतम सुलतानपुर के यातायात विभाग में बतौर होमगार्ड तैनात थे। उनके निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों व परिचितों की भीड़ उनके घर पर उमड़ पड़ी।

सुदामा के साथी राम तीरथ ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे अत्यंत शांत स्वभाव, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ जवान थे। उन्होंने हमेशा अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी और जिम्मेदारी से निभाया। उनके असमय निधन से विभाग के तमाम साथी गहरे शोक में हैं।

इस दुखद घटना के बाद से ही उनके परिवार को प्रशासन से आर्थिक मदद और सहायता की उम्मीद है। विभागीय स्तर पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारियां की जा रही हैं।

और नया पुराने