अंबेडकरनगर: जिले की पुलिस व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरुस्त और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम उठाया गया है। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में 15 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षकों को जिले के अलग-अलग थानों में तैनात किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को मज़बूती देना और क्षेत्रीय स्तर पर कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली बनाना है।
🔷 तबादला पाने वाले उपनिरीक्षकों की सूची इस प्रकार है:
- हीरालाल सरोज → थाना अहिरौली
- राजकुमार यादव → थाना हंसवर
- अशोक कुमार वाजपेयी → थाना बेवाना
- अमित कुमार पाण्डेय → थाना सम्मनपुर
- राजेश कुमार सिंह → थाना राजेसुल्तानपुर
- पवन कुमार चतुर्वेदी → थाना राजेसुल्तानपुर
- शत्रुघ्न सिंह → थाना मालीपुर
- दीप नारायण त्रिपाठी → थाना जलालपुर
- विजय राम → थाना मालीपुर
- बिरेन्द्र कुमार → थाना कोतवाली टांडा
- फख्त बहादुर सिंह → थाना अल्ताफपुर
- नययर → थाना इब्राहिमपुर
- जय प्रकाश यादव → थाना कोतवाली अकबरपुर
- घनश्याम वर्मा → थाना कटका
- दारा शंकर यादव → थाना कटका
पुलिस विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारी तत्काल अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।
इस तबादले को क्षेत्रीय कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। नई नियुक्तियों से उम्मीद की जा रही है कि थानों में पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक सक्रिय, जवाबदेह और प्रभावी होगी।

