अम्बेडकरनगर। ज़िले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र स्थित पलई रामनगर चौराहे पर बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ज़मीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर सरेराह फायरिंग कर दी। इस फिल्मी स्टाइल हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक जैतपुर निवासी 50 वर्षीय विजय कुमार शाम करीब पाँच बजे दाढ़ी बनवाने के लिए चौराहे पर गए थे। इसी दौरान कल्याणपुर निवासी मुन्ना नामक युवक अपने साथियों के साथ दो वाहनों—एक स्कॉर्पियो और एक अन्य कार में सवार होकर मौके पर पहुंचा। बाजार में मौजूद लोगों के अनुसार, हमलावरों ने आते ही विजय पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली विजय को लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े।
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद नरसिंहपुर निवासी रणविजय सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। चौराहे पर हुए इस सनसनीखेज हमले के बाद बाजार में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

