ई-रिक्शा चोरी का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार — कोतवाली नगर पुलिस की कार्रवाई


सुल्तानपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ई-रिक्शा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी और समग्र अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0597/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत फरार चल रहे अभियुक्त इशरार पुत्र इद्रीश निवासी मकान नंबर 836 खैराबाद, हाल पता मोहल्ला गभड़िया थाना कोतवाली नगर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से चोरी हुए ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद ई-रिक्शा बरामद हुआ है, जिसे विधिक कार्यवाही के तहत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिवानन्द यादव, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल आनन्द यादव एवं कांस्टेबल रोहित यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता से न केवल चोरी का खुलासा हुआ बल्कि क्षेत्र में जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत हुआ है।

और नया पुराने