भाजपा पदाधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक: प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जनहित के मुद्दों पर दिया आश्वासन


अंबेडकरनगर।जिले के दौरे पर आए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार को न्यू सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों, पूर्व जिलाध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिले में व्याप्त जनसमस्याओं और प्रशासनिक लापरवाहियों को लेकर अपनी शिकायतें रखीं।

बैठक में आलापुर क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी सड़क की जर्जर स्थिति, फूड इंस्पेक्टर व रजिस्ट्रार की मनमानी, जलालपुर एसडीएम की कार्यशैली, अतिक्रमण के नाम पर दुकानों और घरों को गलत तरीके से तोड़ने, तथा बेघर हुए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर पुनर्वास कराने की मांगें प्रमुखता से उठाई गईं। इसके अलावा विद्युत विजिलेंस विभाग द्वारा किसानों को परेशान किए जाने, गांवों में लगने वाली चौपालों में भ्रष्टाचार, और धमरुआ ग्रामसभा में आशा बहु नियुक्ति में अनियमितता जैसे मुद्दे भी सामने रखे गए।


प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सभी जनहित के मामलों पर शीघ्र कार्रवाई कर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती से चलाने के लिए सामूहिकता आवश्यक है। जिलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर अधिकारियों से मिलें और जनता की समस्याओं का हल निकालें। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत झगड़ों में न उलझने और सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की।

मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सामाजिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं को सजग रहना चाहिए।

बैठक में प्रमुख रूप से एमएलसी डॉ. हरिओम पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, कपिल देव वर्मा, रामप्रकाश यादव, ज्ञान सागर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह, श्यामसुंदर वर्मा, चेयरमैन चंद्र प्रकाश वर्मा, भारती सिंह, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, गौरव सिंह, डॉ. रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, बाबा रामशब्द यादव, अमरेंद्र कांत सिंह, सुरेश कन्नौजिया, दिलीप पटेल देव, बाल्मीकि उपाध्याय, चंद्रिका प्रसाद, संजय सिंह, विनय पांडेय, पंकज वर्मा, सुनील पासवान, डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

और नया पुराने