अंबेडकरनगर। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सहसा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और परिवार के लोगों को मुख्य दरवाजे में बाहर से कुंडी लगाकर भीतर ही बंद कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सहसा गांव निवासी कमलेश पुत्र बहाऊ अपने परिवार के साथ रोज की तरह खाना खाने के बाद मकान के आगे के हिस्से में सो गया था। देर रात चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और बक्सा, अटैची आदि को तोड़कर उसमें रखे जेवरात—बाली, नथुनी, अंगूठी, पायल, हार, झुमका आदि समेत लगभग ₹40,000 नगद और गृहस्थी के अन्य कीमती सामान उठा ले गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने कुछ दूरी पर स्थित एक सुनसान बाग में कपड़ों से भरा बैग, अटैची और टूटे हुए बक्से को फेंक दिया। गुरुवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था और पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और बक्से व अटैची टूटी हुई थीं।
आसपास के लोगों की मदद से पीड़ित परिवार को बाहर निकाला गया। पीड़ित कमलेश ने तत्काल थाना जहांगीरगंज पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चोरी की इस वारदात से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था सख्त किए जाने की मांग की है।
