अंबेडकरनगर में चाचा-भतीजे के जमीनी विवाद में चली गोली, निर्दोष युवक घायल—तमंचे सहित तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों मुकदमों का खुलासा


अंबेडकर नगर। जनपद अंबेडकरनगर के थाना सम्मनपुर क्षेत्र में पारिवारिक जमीन विवाद ने उस वक्त खूनी मोड़ ले लिया, जब चाचा-भतीजे के बीच हुए झगड़े में चाचा ने खुलेआम गोली चला दी, जिससे एक निर्दोष युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सम्मनपुर, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 31 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 1.25 बजे ग्राम जैनापुर प्राइमरी पाठशाला के पास से तीन वांछित आरोपियों—चंद्रशेखर उर्फ मुन्ना यादव, सुरजीत उर्फ मंजीत यादव और अंबिका प्रसाद उर्फ दीपू यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

घटना 30 जुलाई की शाम करीब 4:45 बजे की है, जब सम्मनपुर थाना क्षेत्र के परई कल्याणपुर बाजार में चंद्रशेखर यादव और उसके भतीजे जय हिंद यादव के बीच पैतृक जमीन की बिक्री को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि चंद्रशेखर ने झगड़े के दौरान मौके से भागकर पास स्थित एक स्कूल से गोली चला दी, जो दाढ़ी बनवाने आए विजय उर्फ रामकेवल निवासी जैतपुर को लग गई। गंभीर रूप से घायल विजय को पहले जिला अस्पताल और बाद में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके का निरीक्षण किया और अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से ही कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मुख्य अभियुक्त चंद्रशेखर यादव पर हत्या के मामले समेत कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सुरजीत उर्फ मंजीत यादव के खिलाफ कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं अंबिका प्रसाद उर्फ दीपू यादव के विरुद्ध भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद यादव, स्वाट प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी प्रभाकांत तिवारी सहित कुल 20 सदस्यों की संयुक्त पुलिस टीम ने अभियान को अंजाम दिया। तीनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के तहत माननीय न्यायालय भेजा गया है। अंबेडकरनगर पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में खौफ का माहौल बना है।


और नया पुराने