राजेसुल्तानपुर, अंबेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया पंडित बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवरिया बुजुर्ग गांव निवासी 40 वर्षीय सतपाल सिंह ने अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक सतपाल सिंह, कुंवर बहादुर के पुत्र थे। उनका घर देवरिया बुजुर्ग में स्थित है, जबकि उनकी दुकान देवरिया पंडित में चलती थी। बताया जा रहा है कि सतपाल रोज़ की तरह सुबह भोजन कर दुकान पर पहुंचे थे। लेकिन दोपहर में दुकान के भीतर उनका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
परिवार वालों को जैसे ही यह खबर मिली, घर में मातम छा गया। पत्नी और अन्य परिजन बेसुध हो गए। उनका 11 वर्षीय बेटा रूद्र भी इस गम से सदमे में है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विजय तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली और आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। परिजन भी यह समझ नहीं पा रहे कि सतपाल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सतपाल सिंह एक मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, किसी से उनका कोई विवाद नहीं था। ऐसे में उनका इस तरह जीवन समाप्त कर लेना सबको चौंका रहा है। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक की लहर है।
