वांछित अपराधी नबी हसन जलालपुर पुलिस की गिरफ्त में, बरौना मोड़ से हुई गिरफ्तारी


जनपद अम्बेडकरनगर में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना को0 जलालपुर पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के दिशा-निर्देशन में गठित टीम ने 01 अगस्त 2025 को सुबह करीब 08:55 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर मु0अ0सं0 332/25 धारा 137(2), 351(4), 87 बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त नबी हसन पुत्र मोहम्मद मेहंदी हसन निवासी किछौछा अशरफपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर को जलालपुर-बसखारी मार्ग स्थित बरौना मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व वांछित अपराधियों की तलाश में थी, तभी मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर नबी हसन को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना जलालपुर में दर्ज मुकदमे में गंभीर धाराएं लगाई गई थीं, जो समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण बना सकते थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी से न केवल कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना भी प्रबल हुई है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस प्रभावशाली कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मो0 अमीन, हेड कांस्टेबल रमेश प्रताप सिंह एवं कांस्टेबल अंकित यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अम्बेडकरनगर पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी तरह अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मिसाल पेश करता रहेगा।

और नया पुराने