अम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: लंबे समय से फरार वारंटी अभियुक्त घनश्याम को हंसवर पुलिस ने दबोचा


अम्बेडकरनगर: पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान में हंसवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक हंसवर  वीरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत थाना हंसवर से सम्बंधित एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित गैरजमानती वारंटी अभियुक्त घनश्याम पुत्र महाबीर, निवासी पल्टु पीपर (केवटला), थाना हंसवर, जिला अम्बेडकरनगर, उम्र करीब 36 वर्ष को उसके घर से दिनांक 22 जुलाई 2025 को शाम 7:50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वाद संख्या 5344/23, मु0अ0सं0 149/14, अंतर्गत धारा 147/149/452/323/325 भादवि में माननीय सीनियर डिवीजन त्वरित न्यायालय/एसीजेएम अम्बेडकरनगर द्वारा गैरजमानती अधिपत्र जारी किया गया था, जिसमें पेशी की तारीख 31 जुलाई 2025 निर्धारित है। हंसवर पुलिस की टीम, जिसमें उपनिरीक्षक उस्मान गनी, कांस्टेबल प्रदीप यादव एवं कांस्टेबल जितेन्द्र सरोज शामिल रहे, ने टीम भावना के साथ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है तथा जनपद में कानून व्यवस्था की सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।

और नया पुराने