अम्बेडकरनगर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेवाना थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा संख्या 88/2025 धारा 108 बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त मुकेश राना पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम सिसवा थाना बेवाना को पुलिस टीम ने बेहद सुनियोजित तरीके से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी दिनांक 22 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 2:45 बजे की गई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त ग्राम नौगंवा की ओर जाने वाले मोड़ के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुकेश राना को 200 मीटर पहले ही रोड पर दबोच लिया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना बेवाना में मुकदमा संख्या 88/2025 धारा 108 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत है, जिसमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। अभियुक्त को आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामाशंकर सरोज, कांस्टेबल सुनील कुमार सरोज एवं महिला कांस्टेबल श्रुति यादव शामिल रहे, जिनकी मुस्तैदी और साहसिक कार्रवाई से पुलिस विभाग की सराहना हो रही है। जनपद में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सघन चेकिंग, गश्त और निगरानी अभियान चला रही है। इस गिरफ्तारी से न केवल बेवाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
