अंबेडकरनगर। जिले में अब लो-वोल्टेज और बार-बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत अंबेडकरनगर जिले में पांच नए विद्युत उपकेंद्र (सब स्टेशन) स्थापित किए जाएंगे। यह कदम जिले की ऊर्जा व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
इस संबंध में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हरिओम पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरडीएसएस योजना के तहत इन विद्युत उपकेंद्रों की मंजूरी की मांग की थी, जिस पर राज्य सरकार ने सकारात्मक रुख दिखाया है। अब शासन स्तर से हरी झंडी मिलते ही कार्यवाही को गति दी जाएगी।
इन स्थानों पर बनेंगे सब स्टेशन
ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पांच नए सब स्टेशनों की स्थापना की जाएगी, जिनका विवरण इस प्रकार है:
- ऐनवां (आलापुर विधानसभा क्षेत्र): यहाँ 10 एमबीए क्षमता का उच्च क्षमता वाला सब स्टेशन प्रस्तावित है।
- रामपुर गिरन्ट (कटेहरी): 5 एमबीए क्षमता का सब स्टेशन प्रस्तावित किया गया है।
- कयामुद्दीनपुर दाउदपुर (अकबरपुर): कुर्की महमूदपुर के समीप 10 एमबीए का सब स्टेशन बनाया जाएगा।
- किशुनपुर कबिरहा (जलालपुर): यहाँ 5 एमबीए क्षमता का विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा।
- सुलेमपुर परसावां (टांडा विधानसभा क्षेत्र): इस क्षेत्र में भी 5 एमबीए क्षमता वाला एक नया सब स्टेशन बनेगा।
भूमि चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
जोनल अधीक्षण अभियंता राजकुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जैसे ही शासन से औपचारिक निर्देश प्राप्त होते हैं, भूमि चयन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। उनका कहना है कि इन सब स्टेशनों के निर्माण से जिले के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को निरंतर और स्थिर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
क्या मिलेगा लाभ
- बार-बार होने वाली बिजली ट्रिपिंग की समस्या में कमी आएगी।
- लो-वोल्टेज की दिक्कत दूर होगी।
- ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर बिजली सेवा पहुंचेगी।
- औद्योगिक, कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा मिलेगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम
बताया जा रहा है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से यह प्रस्ताव फलीभूत हुआ है। एमएलसी हरिओम पांडेय ने इस पूरे मामले में सक्रिय भूमिका निभाई और मुख्यमंत्री तक क्षेत्र की आवश्यकताओं को पहुंचाया।
नवीन ऊर्जा संरचना की ओर कदम
आरडीएसएस योजना भारत सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य विद्युत वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाना है। अंबेडकरनगर में इन पांच उपकेंद्रों के निर्माण से यह साफ है कि जिला तेजी से उन्नत ऊर्जा ढांचे की ओर अग्रसर है।
