जनपद अम्बेडकरनगर की कोतवाली अकबरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे “वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान” के तहत पुलिस ने 5/6 पॉक्सो एक्ट व भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं 70(2) व 351(3) में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील पुत्र मनीराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खपुरा खानपुर, शाह सुलेमपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है।
पुलिस टीम को आरोपी की तलाश लंबे समय से थी और इसी क्रम में दिनांक 23 जुलाई 2025 को जब कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम वांछित अभियुक्त की तलाश में निकली थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति कुर्की बाजार स्थित मंदिर के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में जब उसका नाम-पता पूछा गया, तो उसने स्वयं को सुनील पुत्र मनीराम निवासी खपुरा खानपुर, शाह सुलेमपुर, थाना को0 अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर बताया। अभियुक्त को समय करीब 09:50 बजे विधिवत कारण गिरफ्तारी व आरोपों से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली अकबरपुर में पूर्व से ही दर्ज मु0अ0सं0-555/25, धारा 70(2), 351(3) बीएनएस तथा 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के विरुद्ध दर्ज धाराएं बाल यौन अपराधों एवं गंभीर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित हैं, जिनमें कठोर दंड का प्रावधान है।
इस अहम गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पंकज यादव एवं कांस्टेबल रविशंकर शामिल रहे, जिनके समन्वय और तत्परता से यह सफलता संभव हो सकी।
इस कार्यवाही से जनपद में पुलिस की सक्रियता, तत्परता और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का परिचय मिलता है। साथ ही इससे आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
