उधारी के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवक पर चाकू से हमला


अंबेडकर नगर। जैतपुर, आशापार: गांव में उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद ने सोमवार की शाम हिंसक रूप ले लिया। आशापार गांव निवासी गोबिंद को अपने ही गांव के तीन लोगों ने सिर्फ इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उसने अपनी उधारी वापस मांगी थी।

मामला सोमवार शाम करीब 7 बजे का है। गोबिंद ने कुछ समय पहले बालविंद नामक युवक को 5000 रुपये उधार दिए थे। जब वह पैसे मांगने गया, तो बालविंद ने अपने दो साथियों, जियालाल और अनिल के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। गोबिंद को पकड़कर बालविंद ने उसके सिर पर चाकू से चार बार वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

गोबिंद की चीखें सुनकर उसकी बहन ज्योति उसे बचाने पहुंची, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिटाई से ज्योति मौके पर ही बेहोश हो गई।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। घायल दोनों भाई-बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार शाम को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि तीनों आरोपियों पर जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं और जान का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ितों को सुरक्षा दी जाए।

और नया पुराने