अंबेडकर नगर भदोही (मालीपुर):मालीपुर थाना क्षेत्र के ताहापुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय युवक अजय पाल उर्फ डब्लू की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब अजय सुबह करीब 4 बजे अपने घर के बाहर लगे टुल्लू पंप से पशुओं को पानी पिलाने गए थे।
पानी भरते समय अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे अजय करंट की चपेट में आ गए। करंट उनके बाएं हाथ से होते हुए पूरे शरीर में फैल गया और वे वहीं गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अजय पाल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी एक विवाहित बहन भी है। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरा सदमा दिया है, खासकर इसलिए क्योंकि अजय की एक वर्षीय बेटी का जन्मदिन 26 जुलाई को मनाया जाना था और घर में उसकी तैयारियां चल रही थीं।
हादसे की सूचना मिलते ही ताहापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि कुमार, भदोही ग्राम प्रधान राजित राम, राजेंद्र शर्मा और राजेश यादव मौके पर पहुंचे। मालीपुर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।
