अपराध नियंत्रण अभियान में सम्मनपुर पुलिस को बड़ी सफलता, वांछित वारंटी रमेश यादव गिरफ्तार


अम्बेडकरनगर । जनपद अम्बेडकरनगर में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना सम्मनपुर पुलिस ने वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सम्मनपुर के प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक रामसुमेर यादव तथा कांस्टेबल कृष्णचंद्र यादव की टीम ने ग्राम बलुआ बहादुरपुर में दबिश देकर वांछित वारंटी रमेश यादव पुत्र त्रिभुवन निवासी बलुआ बहादुरपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को दिनांक 24 जुलाई 2025 को प्रातः लगभग 10:30 बजे नियमानुसार न्यायालय भेज दिया गया।

अपराधी का विवरण:

नाम: रमेश यादव पुत्र त्रिभुवन

निवासी: ग्राम बलुआ बहादुरपुर, थाना सम्मनपुर, जनपद अम्बेडकरनगर

गिरफ्तारी स्थान: बलुआ बहादुरपुर

गिरफ्तारी समय: 10:30 बजे सुबह, 24 जुलाई 2025

आपराधिक इतिहास:

अभियुक्त रमेश यादव के विरुद्ध मु0अ0सं0 63/21, धारा 323, 504, 506, 325 भा.दं.वि., एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(5A) एवं 3(1)(द), (ध) के अंतर्गत थाना सम्मनपुर में अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस टीम की तत्परता एवं सक्रियता से की गई इस गिरफ्तारी को जनपद अम्बेडकरनगर में अपराध पर नियंत्रण के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरी टीम की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

और नया पुराने