अंबेडकरनगर में सीवर सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर


अंबेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सदरपुर में गुरुवार दोपहर सीवर की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सफाई कार्य में लगे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा मजदूर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज परिसर में सीवर लाइन की नियमित सफाई का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान एक मजदूर अचानक संतुलन खो बैठा और सीवर में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य मजदूर भी नीचे उतर गए। लेकिन नीचे मौजूद जहरीली गैस के कारण तीनों ही मजदूर बेहोश होकर सीवर में फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मशीन की मदद से सीवर लाइन को तोड़कर तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज की आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने जांच के बाद दो मजदूर — मनीराम (निवासी: रामपुर कला, टांडा) और देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीसरे मजदूर सुरेंद्र (निवासी: रामपुर कला) की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज रवीश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस हादसे ने साफ-सफाई के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

और नया पुराने