24 घंटे में पुलिस का बड़ा खुलासा: अम्बेडकरनगर के महरूआ में मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी और एक बाल अपचारी गिरफ्तार


अम्बेडकरनगर। जनपद के महरूआ थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी से जुड़े एक संगठित गिरोह का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए दो वयस्क अभियुक्तों सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना महरूआ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 128/2025, धारा 305/317(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत आरोपियों को मंशापुर बाजार से दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में महरूआ पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सनी पुत्र रमेश (उम्र लगभग 19 वर्ष) निवासी पांती, विरेन्द्र पुत्र तूफानी (उम्र लगभग 30 वर्ष) निवासी मंशापुर तथा एक नाबालिग अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनकी तलाशी के दौरान कुल 12 अदद मोबाइल फोन तथा टूटे हुए मोबाइल पार्ट्स बरामद हुए, जिससे इस गिरोह की सक्रियता और योजनाबद्ध चोरी की पुष्टि हुई है। पुलिस की इस सफलता में उपनिरीक्षक प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद शर्मा तथा कांस्टेबल जयप्रकाश यादव की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। महरूआ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

और नया पुराने