अम्बेडकरनगर में मालीपुर पुलिस की कार्रवाई: तीन वांछित वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में किया गया प्रस्तुत

 


अम्बेडकरनगर जनपद की मालीपुर थाना पुलिस ने न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बार फिर साबित किया कि कानून के शिकंजे से अपराधी ज्यादा देर तक नहीं बच सकते। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत उपनिरीक्षक त्रिलोकीनाथ मिश्र, उपनिरीक्षक धनपाल, हेड कांस्टेबल महेश तिवारी, कांस्टेबल हिमांशु शेखर पाल एवं महिला कांस्टेबल अनुराधा पाण्डेय की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम धवरुआ, थाना मालीपुर निवासी तीन वारंटी — 1. राजितराम पुत्र रमजू (उम्र करीब 48 वर्ष), 2. राजपत्ती पत्नी राजितराम, तथा 3. रामकृपाल पुत्र प्रभु (उम्र करीब 58 वर्ष) — को उनके घर से दोपहर 12:12 बजे गिरफ्तार किया। ये सभी वाद संख्या 1856/16 से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 119/16, धारा 147/323/504/427 भादवि में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन/ जेएम अम्बेडकरनगर द्वारा वांछित चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को नियमानुसार विधिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस की तत्परता और न्यायिक प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता एक बार फिर सामने आई है, जिससे आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा और भी मजबूत हुआ है।

और नया पुराने