बद्दूपुर मोड़ पर बाइक व साइकिल की भिड़ंत में दो गंभीर घायल, पुलिस की तत्परता से बची जान, इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी अंतर्गत हुआ हादसा


 अंबेडकर नगर। बद्दूपुर मोड़ (इब्राहिमपुर)। सोमवार को एनटीपीसी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बद्दूपुर मोड़ पर एक मोटरसाइकिल और साइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस की तत्परता से समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे दोनों की जान बच सकी।

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान

  1. अभयराज पुत्र रामसुमेर, निवासी नसीबजोत हुंसेपुर
  2. विकास पुत्र राजेंद्र, निवासी अमीनपुर बभुरैया, थाना इब्राहिमपुर
    के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन आमने-सामने से टकरा गए, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह, हेडकांस्टेबल बृजेश सरोज, व कॉन्स्टेबल लोकेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी ही सरकारी गाड़ी से घायलों को सीएचसी टांडा पहुंचाया। समय रहते की गई इस कार्यवाही की स्थानीय लोगों ने भरपूर सराहना की।

बताया जा रहा है कि अभयराज की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया जा सकता है।

पुलिस की इस त्वरित और मानवीय पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहनीय बताया और पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर समय पर सहायता न मिली होती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

और नया पुराने