बिना किसी तोड़फोड़ के की गई वारदात, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के वरियावन बाजार स्थित एक प्रसिद्ध आभूषण शोरूम में शनिवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से दुकान का लॉकर खोलकर लगभग 9.80 लाख रुपये नकद, 400 ग्राम सोना, और करीब 3.5 किलो चांदी चुरा ली। घटना का पता रविवार सुबह चला जब दुकानदार ने दुकान खोली।
पीड़ित व्यापारी सौरभ सेठ, जो सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ़ गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वे रोज की तरह शनिवार देर शाम दुकान बंद करके घर लौटे थे। अगले दिन सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो लॉकर पूरी तरह खाली मिला, जिसमें नकदी और कीमती जेवर रखे थे।
सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दुकान व लॉकर को बिना तोड़े ही खोला गया, जिससे अंदेशा है कि चोरों ने डुप्लीकेट चाबी या किसी विशेष तकनीक का सहारा लिया होगा। मौके पर पहुंचे अकबरपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि चोरी के इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, इसलिए सीसीटीवी फुटेज, दुकान के पिछले रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी बिंदुओं की मदद से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
घटना से स्थानीय व्यापारियों में चिंता और नाराज़गी का माहौल है। व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।
