मेडिकल कॉलेज में अंगदान पर जागरूकता का महाअभियान, छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर महमाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में हुआ प्रेरक आयोजन


अम्बेडकर नगर।महमाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ चिकित्सकीय शिक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी अग्रणी है। 3 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने न सिर्फ उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया, बल्कि अंगदान जैसे महत्त्वपूर्ण विषय पर गंभीर सोच को भी जन्म दिया।

इस आयोजन की संकल्पना एवं मार्गदर्शन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. मुकेश कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में साकार हुई। उनकी दूरदर्शी सोच और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता इस आयोजन में स्पष्ट रूप से झलकी।

कार्यक्रम की शुरुआत हर्षोल्लास से हुई, जहां एमबीबीएस विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति ने सभी को भीतर तक झकझोर दिया। अंगदान के महत्व को दर्शाता यह मंचन डॉ. संदीप शर्मा, विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी के मार्गदर्शन में हुआ, जिसकी संजीदगी और प्रभावशीलता की सराहना हर ओर से हुई।

डॉ. अज़फ़र मतीन, विभागाध्यक्ष, फॉरेंसिक मेडिसिन ने अपने व्याख्यान में अंगदान से जुड़े कानूनों, प्रक्रियाओं एवं NOTTO जैसे संगठनों की भूमिका पर वैज्ञानिक तथ्यों के साथ प्रकाश डाला। उनके स्पष्ट वक्तव्य ने विषय को सहज और बोधगम्य बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान सीएमएस डॉ. अमित पटेल ने भारत और विश्व में अंगदान की स्थिति से जुड़ी आँकड़ों को साझा किया और उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ को अंगदान की शपथ भी दिलवाई। उनका ओजस्वी संबोधन सबके दिलों को छू गया।

कार्यक्रम का सुंदर संचालन सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया, जिसका संयोजन डॉ. पूनम यादव, प्रोफेसर, पैथोलॉजी विभाग और डॉ. पंकज कुमार, विभागाध्यक्ष, त्वचा रोग विभाग ने बखूबी निभाया।

इस अवसर पर प्रॉक्टर प्रोफेसर प्रमोद यादव, डॉ. बिरेन्द्र यादव, डॉ. विजय यादव और डॉ. पारुल यादव समेत महाविद्यालय के कई वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में यह संदेश गूंजता रहा— “अंगदान एक जीवनदान है।”
महमाया मेडिकल कॉलेज का यह सार्थक प्रयास निःसंदेह समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम है। संस्था का यह संकल्प आने वाले समय में कई जिंदगियों को नई रोशनी देने में सहायक सिद्ध होगा।

और नया पुराने