अंबेडकर नगर : राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका


अम्बेडकरनगर|बसखारी जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के पूर्वी कट पर रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। शव देख कर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही बसखारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र करीब 37 वर्ष बताई जा रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।

पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला सड़क दुर्घटना का है या किसी ने योजनाबद्ध तरीके से युवक की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

और नया पुराने