मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, दो पर हत्या का आरोप, गांव में तनाव


अम्बेडकरनगर (अहिरौली)। अहिरौली थाना अंतर्गत समसुद्दीनपुर गांव में मारपीट की एक गंभीर घटना के बाद इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय परशुराम यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के ही दो लोगों को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हत्या का आरोप लगाया है। मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती की है।

जानकारी के अनुसार, घटना 30 जुलाई की रात करीब आठ बजे उस वक्त घटी जब परशुराम यादव मेहनत-मजदूरी कर गोसाईगंज से अपने घर लौट रहे थे। गांव के पास रास्ते में उन्हें झिनकन यादव और कर्मबीर यादव ने रोका। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर परशुराम पर लाठियों से हमला कर दिया।

घायल अवस्था में परशुराम को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थानाध्यक्ष सुनील ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

परिवार वालों का आरोप है कि परशुराम की हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।

और नया पुराने