अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा नाबालिग का यौन शोषण, धमकी और डर के साये में जी रही थी पीड़िता — अलीगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल


अम्बेडकरनगर जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने नाबालिग किशोरी को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए उसका बार-बार यौन शोषण किया। पीड़िता डर और दहशत के माहौल में कई दिनों से यह सब सहती रही, लेकिन आखिरकार जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो परिवार ने हिम्मत जुटाकर थाना अलीगंज में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद अतहर, निवासी आसोपुर नई बस्ती, ने न सिर्फ किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी, बल्कि विरोध करने पर परिवार को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी।

परिजनों की तहरीर पर अलीगंज थाने में मु0अ0सं0 159/25 अंतर्गत धारा 65(1), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के दिशा-निर्देशन में अलीगंज पुलिस हरकत में आई और एक विशेष टीम गठित कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई। इसी क्रम में 1 अगस्त 2025 की रात लगभग 11:05 बजे मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपी मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई और साक्ष्य एकत्र किए गए।

प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल अरुण कुमार और अरविन्द की सक्रियता के चलते यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

और नया पुराने