अम्बेडकरनगर। थाना जहांगीरगंज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की सनसनीखेज वारदात का राज़ खोलते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया। यह वारदात पारिवारिक रंजिश से जुड़ी निकली, जिसमें पिता, पत्नी और बेटी ने मिलकर 27 वर्षीय युवक को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल डंडा और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
घटना का खुलासा
मामला 11 अगस्त 2025 का है। सुशीला देवी निवासी चहोडा शाहपुर थाना आलापुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके पुत्र आनंद कन्नौजिया को गांव के ही संतलाल कन्नौजिया, उसकी पत्नी पुष्पा देवी और बेटी अंजली ने लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
तहरीर मिलने के बाद थाना जहांगीरगंज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत खुलासे के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव और क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल की निगरानी में टीम गठित की गई।
गुप्त सूचना ने बदल दिया रुख
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि हत्या में शामिल आरोपी रामकोला रोड, बिड़हर बाजार के पास मौजूद हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों—संतलाल कन्नौजिया (46), पुष्पा देवी (42) और अंजली (19) को मौके पर ही दबोच लिया।
मिली अहम बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान संतलाल के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मजबूत डंडा बरामद हुआ, जबकि अंजली के पास से एक मोबाइल फोन मिला, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर सील कर लिया। पुलिस का मानना है कि मोबाइल से वारदात के समय की अहम जानकारी या संपर्क सूत्र मिल सकते हैं।
हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों और मृतक के परिवार के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद और आपसी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया और वारदात के दिन तीनों ने मिलकर आनंद की हत्या कर दी।
गिरफ्तारी में लगी पूरी टीम की मेहनत
इस खुलासे में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक थीरेन्द्र कुमार आजाद, कांस्टेबल शक्ति सिंह यादव, महेन्द्र कुमार, साकेत यादव, महिला कांस्टेबल पूनम यादव और कामिनी वर्मा की अहम भूमिका रही।
पुलिस का संदेश
थाना जहांगीरगंज पुलिस ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और न्याय सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
