विद्युत नगर स्थित विद्या भारती संचालित विवेकानन्द शिशुकुंज इंटर कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण सुबह से ही तिरंगे की शान और देशभक्ति की धुनों से गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरेंद्र (ठेकेदार/समाजसेवी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुग्रीव चौधरी, विजय शंकर (सह प्रबंधक), राजकमल (खंड संघ चालक), हरिश्चंद्र मौर्य, राकेश तिवारी, राजकुमार सोनी (कोषाध्यक्ष), ईश्वर चंद्र वर्मा (सदस्य), अरविंद सिंह (सभासद प्रतिनिधि विवेकानन्द वार्ड), इंद्रजीत (वरिष्ठ कार्यकर्ता), कर्मवीर चौहान (पूर्व छात्र) और लीलावती वर्मा (पूर्व प्रधानाचार्या) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण से हुई। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, पूरे परिसर में ‘जन गण मन’ और ‘भारत माता की जय’ के स्वर गूंज उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने आए हुए अतिथियों का तिलक और बैज लगाकर स्वागत किया। मां सरस्वती की वंदना से माहौल में आध्यात्मिकता का संचार हुआ। इसके बाद विद्यालय के भैया-बहनों ने देशभक्ति गीत, भाषण और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग का संदेश दिया।
आस्था सिंह और नैन्सी मिश्रा ने अपने प्रेरक भाषण में स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदानों का स्मरण कराते हुए कहा कि आज़ादी आसानी से नहीं मिली है, इसलिए हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। अनन्या और उनकी टीम ने ‘राधिका गोरी’ गीत पर कृष्ण की मनमोहक छवि का ऐसा मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया कि उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यह प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी।
मुख्य अतिथि हरेंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत ने हमेशा दुनिया में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है और आगे भी यही परंपरा बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश की बेटियां रानी लक्ष्मीबाई जैसी साहसी और बेटे भगवान राम जैसे चरित्रवान बनें, तभी राष्ट्र अपने असली लक्ष्य तक पहुंचेगा। साथ ही उन्होंने नई पीढ़ी से अपील की कि वे ईमानदारी, मेहनत और अनुशासन को जीवन का आधार बनाएं।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संतराम, दया शंकर, कन्हैयालाल, सर्वेश दुबे, अरविंद सिंह, लाल बिहारी, धर्मेंद्र, सत्य प्रकाश, ऊषा रानी और ज्योति श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
देशभक्ति के गीतों, जोशीले नारों और विद्यार्थियों के उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। विद्यालय परिवार और उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।



