अम्बेडकरनगर।थाना मालीपुर पुलिस ने एंटी पावर थेफ्ट थाने में पंजीकृत बिजली चोरी के मामले में वांछित चल रहे वारंटी अभियुक्त सत्य नारायण (65 वर्ष), निवासी ग्राम कजरी नंदापुर को रविवार सुबह दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना मालीपुर पुलिस टीम ने 15 अगस्त 2025 की सुबह करीब 10:21 बजे ग्राम कजरी नंदापुर स्थित अभियुक्त के घर पर दबिश दी। सत्य नारायण को विद्युत वाद संख्या 434/2024, अपराध संख्या 926/2021, धारा 138(1)(B) विद्युत अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
यह मामला वर्ष 2021 में दर्ज हुआ था, जिसमें अभियुक्त पर बिजली की अवैध खपत व चोरी का आरोप है। न्यायालय एडीजे प्रथम/विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम, अम्बेडकरनगर द्वारा जारी वारंट के तहत पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के दिन तड़के मिली पुख्ता सूचना पर टीम ने तत्काल कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, कांस्टेबल हिमांशु शोलियान और कांस्टेबल धीरेन्द्र राजभर शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारंटी एवं वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके।
