"मेडिकल कॉलेज में तिरंगे के संग गूंजा देशभक्ति का स्वर, पीजी कोर्स की शुरुआत व इमरजेंसी सेवाओं के उन्नयन का लिया संकल्प"


अम्बेडकरनगर।जनपद के मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह एकेडमिक ब्लॉक के सामने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इस दौरान सभी संकाय सदस्य, परिचारिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राष्ट्रगान की गूंज और तिरंगे के सम्मान में झुके सिरों के बीच पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर था।

ध्वजारोहण के बाद मुख्य कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। मंच पर पहुंचे प्रधानाचार्य डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को हमें हमेशा स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी आज़ादी अभिव्यक्ति की आज़ादी है। हमें अपने बच्चों के विचारों को सुनना और उनका सम्मान करना चाहिए।"

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले मरीज, विशेषकर गरीब तबके से जुड़े लोग, बड़ी उम्मीदों के साथ आते हैं। "हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें।" उन्होंने अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' की नीति का जिक्र करते हुए कहा कि हमें किसी भी तरह की गुटबाज़ी से दूर रहकर एकजुट होकर देश और समाज के हित में कार्य करना चाहिए।

प्रधानाचार्य ने इस मौके पर मेडिकल कॉलेज की विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 करने, पोस्ट ग्रेजुएट एमडी/एमएस की पढ़ाई शुरू करने और आकस्मिक (इमरजेंसी) विभाग की सुविधाओं को उच्चीकृत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि चिकित्सा सेवाओं में भी प्रदेश में उदाहरण स्थापित करेगा।

कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वीरों के बलिदान की गाथाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल ने कॉलेज की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि इस वर्ष इमरजेंसी में हृदयाघात (हार्ट अटैक) के मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधा शुरू की गई है। साथ ही, पैथोलॉजी विभाग को NABH मान्यता प्राप्त होना कॉलेज की बड़ी उपलब्धि है।

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य ने भी अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी से सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भी खूब बिखरे। एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। विशेष रूप से बैच 2023 द्वारा प्रस्तुत 'ऑपरेशन सिंदूर' नाटक ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भर्ती मरीजों में फल और मिष्ठान वितरित कर समाजसेवा का संदेश भी दिया गया।

पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज की कल्चरल कमेटी की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें डॉ. पंकज (विभागाध्यक्ष चर्म रोग), डॉ. संजय आर्या (सह आचार्य दंत रोग), डॉ. पूनम यादव (प्रोफेसर पैथोलॉजी), डॉ. शैलजा (सहायक आचार्य पैथोलॉजी) और डॉ. निहारिका (सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी) शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

और नया पुराने