इल्तिफ़ागंज। के आर इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय परिसर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक नरेंद्र मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके बाद पूरा वातावरण ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच पर कभी देशभक्ति गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखरीं तो कभी लोक नृत्य और कविताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केदार नगर मंडल अध्यक्ष राम आशीष, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, पवन यादव, संतोष यादव, अमित पांडे, अमनदीप चौरसिया और गोपाल मौर्य मौजूद रहे। इसके साथ ही विद्यालय के संस्थापक सदस्य लालमणि मिश्रा और प्रबंधक नरेंद्र मिश्रा भी मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राम आशीष ने अपने संबोधन में बच्चों को देश की आज़ादी के इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, सत्यनिष्ठा और समाज सेवा के गुण अपनाने की सलाह दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकृति पांडे, सिद्धि शर्मा, कीर्ति पांडे, आयुष प्रजापति, आर्यन वर्मा, आनंदी त्रिपाठी, शुभा मिश्रा, आरुषि पाल, आयुष मिश्रा, आदित्य पांडे, अभय पांडे और यशस्वी मिश्रा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। मंच संचालन रितिमा श्रीवास्तव ने बेहतरीन तरीके से किया, जिससे पूरा कार्यक्रम सहज और आकर्षक बना रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। प्रबंधक नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं। विद्यालय ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
पूरा समारोह उत्साह, ऊर्जा और राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण रहा, जो उपस्थित हर व्यक्ति के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

