नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मालीपुर पुलिस ने दबोचा, मां अब भी फरार


अम्बेडकरनगर। थाना मालीपुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त गुलशन उर्फ निरहुआ राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी की मां, जो सह-आरोपी है, फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम इस्माइलपुर गंज (हसनपुर) निवासी पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विपक्षीगण पूर्व में दर्ज मुकदमे में सुलह का दबाव बना रहे थे। इसी बीच, आरोपी गुलशन और उसकी मां ने पीड़िता की नाबालिग पुत्री को स्कूल से लौटते समय रास्ते में रोककर बंधक बना लिया। गुलशन ने अश्लील हरकत करते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

तहरीर के आधार पर थाना मालीपुर में मुकदमा संख्या 170/2025 धारा 64(1)/127(2)/351(3) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट और 3(2)v एससी/एसटी एक्ट के तहत अभियुक्त गुलशन राजभर पुत्र मयाराम राजभर तथा उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गुलशन के खिलाफ पहले से ही मुकदमा संख्या 68/2024 धारा 354/506 भादवि और 3/4 पाक्सो एक्ट दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, कांस्टेबल हिमांशु शोलियान और कांस्टेबल धीरेन्द्र राजभर की टीम ने दबिश देकर गुलशन उर्फ निरहुआ को उसके घर ग्राम सैदपुर भीतरी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार चल रही आरोपी की मां की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और उसे भी जल्द कानून के हवाले किया जाएगा।

और नया पुराने