वाराणसी, चौबेपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चौबेपुर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा, जब अजय सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा ने नगर और आसपास के क्षेत्रों में देशभक्ति की अलख जगाई। यात्रा मुनारी से प्रारंभ होकर चौबेपुर, नेपाली माता मंदिर, रसूलपुर सहित कई मार्गों से गुज़री, जहां लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
देशभक्ति के नारों—"भारत माता की जय", "वंदे मातरम्"—से माहौल गूंज उठा और हर गली, हर चौक तिरंगे के रंग में नहा गया। समिति के संस्थापक अजय सिंह ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता व भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा—"तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है।"
इस मौके पर चंचल सिंह, जनशक्ति पार्टी के पृथ्वीराज सिंह, समिति के कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर यात्रा का समापन किया।
