"डालिम्स सनबीम स्कूल में धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह"


वाराणसी। 15 अगस्त 2025 को डालिम्स सनबीम स्कूल चौबेपुर के प्रांगण में 79 स्वतंत्रता दिवस का उत्सव धूम-धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन चंद्रकुमार मिश्रा (गुड्डु महाराज) तथा विद्यालय की सी.एम.डी मती अल्का मिश्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता महेंद्र मोहन मिश्रा उपस्थित थे। इनके साथ-साथ कृपा शंकर मिश्रा तथा प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौके पर उपस्थित थे। सभी ने नन्हें-नन्हें बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन पर जमकर तालियाँ बजाई और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर विद्यालय में बने नए छात्रावास का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि महेंद्र मोहन मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथि महोदय ने अपने संभाषण में बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की तथा नव निर्मित हॉस्टल की सुविधाओं की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हॉस्टल की सुविधा होने से दूर-दराज रहने वाले बच्चों को अब बेहतरीन शिक्षा तथा आवास डालिम्स चौबेपुर में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

अभी तक हॉस्टल में दूर-दूर से आए पचास बच्चों ने प्रवेश (एडमिशन) करवा लिया है। यहाँ हॉस्टल में ही विद्यालय ने इंटरकाशी फुटबॉल क्लब के साथ गठबंधन कर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल के प्रशिक्षण की भी उत्तम व्यवस्था की है। फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष दिनेश नेगी तथा हेड कोच मुस्ताक अली हैं। यह विद्यालय का एक सराहनीय कदम है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन चंद्रकुमार मिश्रा और विद्यालय के प्रधानाचार्य तरुण रुपानी को बधाई दी।

विद्यालय के शिक्षक तथा बच्चों ने भी सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस शुभ अवसर पर बच्चों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वयं तरुण रुपानी ने की। यह तिरंगा यात्रा विद्यालय से प्रारम्भ होकर चौबेपुर बाजार से होते हुए हाईवे द्वारा पुनः विद्यालय प्रांगण पहुँचकर समाप्त हुई। भारत माता की जय से सम्पूर्ण वातावरण गुंज उठा। विद्यालय पहुँचकर बच्चों में मिठाइयाँ बाँटी गईं और सभी को भोजन कराया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य तरुण रुपानी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम की समाप्ति सामूहिक भोज के साथ हुई।

और नया पुराने