अम्बेडकरनगर। जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बसखारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार तड़के तीन शातिर चोरों को दबोच लिया, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सरकारी पंचायत भवनों से इनवर्टर और बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल — छह अदद बैटरी और तीन अदद इनवर्टर बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के पर्यवेक्षण में गठित बसखारी थाना पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। शनिवार को तड़के करीब 1:30 बजे बुढ़नापुर तिराहे के पास घेराबंदी कर पुलिस ने अशरफपुर निवासी 19 वर्षीय अजय कुमार, अमिया बाभनपुर निवासी 23 वर्षीय तुषार गौड़ और कटुईया केशवपुर निवासी 20 वर्षीय अंश यादव को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि तीनों ने थाना बसखारी, जलालपुर और सम्मनपुर क्षेत्रों में पंचायत भवनों के अंदर ताला तोड़कर इनवर्टर व बैटरी चोरी की घटनाएं की थीं। इनके द्वारा रुद्रपुर भगाई और जीवट नर्सरी, थाना जलालपुर के पंचायत भवन से चोरी की वारदात भी प्रमाणित हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बसखारी थाना में इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 233/2025 धारा 305(5)/331(4)/317(2) बीएनएस और जलालपुर थाना में मुकदमा संख्या 360/2025 धारा 305/303(1)/331(4) बीएनएस पंजीकृत है। विशेष रूप से तुषार गौड़ का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें बसखारी, सम्मनपुर और हंसवर थाना क्षेत्रों में चोरी, हत्या के प्रयास, अपहरण, मारपीट, गाली-गलौज और SC/ST एक्ट से जुड़े छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
थाना बसखारी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेमबहादुर यादव, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश पाल, कांस्टेबल ललित सरोज और कांस्टेबल सौरभ यादव शामिल रहे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में पंचायत भवनों में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
