अंबेडकरनगर।आलापुर थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कमला प्रसाद के घर में सेंध लगाकर चोर करीब तीन लाख रुपये के गहने और नगदी चुरा ले गए। रविवार सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मलपुरा गांव सुलयापुरवा निवासी कमला प्रसाद के घर चोर रात में रोशनदान से अंदर घुसे। घर के एक कमरे का ताला तोड़कर उन्होंने कीमती गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। उस समय घर में उनकी पत्नी और बेटी सो रही थीं, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
पीड़ित परिवार का कहना है कि चोरी गए जेवर और नकदी की कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
गांव के लोगों ने बताया कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त के दावे धरातल पर असरदार साबित नहीं हो रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सख्त कार्रवाई और ठोस गश्त नहीं बढ़ाई जाएगी, तब तक ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।
इस मामले में आलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।
