मृतक के पास से दो अलग-अलग पते मिले हैं। आधार कार्ड पर उनका पता कछवा रोड, वाराणसी दर्ज है, जबकि एक अन्य दस्तावेज में बाबू सराय, महाराजगंज (जनपद भदोही) का पता लिखा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह ट्रक चालक थे।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मृतक के मोबाइल और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है, साथ ही उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है।
थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यह भी जांच की जा रही है कि मृतक इस इलाके में क्यों आया था।
जिले में पिछले कुछ समय से रहस्यमयी हालात में शव मिलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं की गंभीर जांच करने और जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।
