एमएलसी हरिओम पांडेय व भाजपा नेता विवेक मौर्य ने दिखाई हरी झंडी, परिवहन मंत्री का जताया आभार
अंबेडकरनगर, 16 अगस्त। अंबेडकरनगर जिले को शनिवार को राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली सीधी एसी बस सेवा का तोहफ़ा मिला। अकबरपुर से दिल्ली के लिए शुरू की गई इस बस सेवा का शुभारंभ एमएलसी हरिओम पांडेय, भाजपा नेता विवेक मौर्य, विद्यावती राजभर और ज्ञानसागर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान जिलेभर से जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता और लोगों ने इस पहल का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि अंबेडकरनगर जैसे पिछड़े जिले को दिल्ली जैसी राष्ट्रीय राजधानी से सीधी बस सेवा मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस बस सेवा को लाने में भाजपा नेता विवेक मौर्य के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
भाजपा नेता विवेक मौर्य ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएलसी हरिओम पांडेय का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए सीधी एसी बस सेवा से छात्रों, व्यापारियों और आम जनता को अत्यधिक लाभ होगा।
उल्लेखनीय है कि करीब पखवाड़ा पूर्व विवेक मौर्य ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर अकबरपुर डिपो से दिल्ली तक सीधी एसी बस सेवा शुरू करने और लंबे समय से लंबित अकबरपुर डिपो के स्थानांतरण की मांग की थी। उसी पहल का नतीजा है कि आज जिले को राजधानी से सीधी बस सेवा का लाभ मिला है।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय नागरिकों ने इस सेवा को जिले के लिए बड़ी सौगात बताते हुए सरकार का आभार प्रकट किया।

