टांडा पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पायल और नकदी बरामद

अंबेडकरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टांडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पायल और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, रविवार 17 अगस्त को कोतवाली टांडा पुलिस टीम ने इब्राहिमपुर-कुसुमा मार्ग स्थित माता प्रसाद स्कूल के पास से दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ के बाद उनकी पहचान रामसूरत पुत्र राजाराम निवासी धौरहरा और महेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र गणेश प्रसाद निवासी पूराविश्राम थाना टांडा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान रामसूरत के पास से एक जोड़ी पायल सफेद धातु और 1250 रुपये, जबकि महेंद्र उर्फ कल्लू के पास से 2100 रुपये बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि दोनों ने करीब चार महीने पहले पहराजपुर गांव में तीन घरों में चोरी की थी। तीसरे घर में चोरी के दौरान ग्रामीणों के जाग जाने पर दोनों वहां से भाग निकले थे। उस घटना में उन्हें सोने-चांदी के आभूषण और नकदी हाथ लगी थी। सोने के जेवर तत्काल राहगीरों को बेच दिए गए जबकि चांदी की एक जोड़ी पायल बची रह गई, जिसे वे रविवार को बेचने की फिराक में थे।

दोनों ने यह भी खुलासा किया कि वे नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे। लगभग दो महीने पहले दोनों ने मुबारकपुर शराब ठेके पर सेंध लगाकर नकदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी किया था। बरामद रुपये उसी चोरी की रकम का हिस्सा बताए गए हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, रामसूरत और महेंद्र उर्फ कल्लू के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार कर दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम – उपनिरीक्षक शिवम मिश्रा, कांस्टेबल उमाकांत यादव, आशीष शुक्ला और कृष्णानंद सिंह शामिल रहे।

और नया पुराने