आलापुर (अंबेडकरनगर)। आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कहवहीं अंजनपुर में रविवार को खेत पर काम कर रही एक महिला की सांप के डसने से मौत हो गई। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों के अनुसार, शैलेश कन्नौजिया की 30 वर्षीय पत्नी खेत में रोज की तरह काम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकले जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। महिला की चीख सुनकर परिजन और गांववाले दौड़े और उन्हें आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण महिला की मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
गांववालों का कहना है कि बरसात के मौसम में सांप निकलने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। उन्होंने प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने और दवाओं व एंटी-वेनम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
