अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा, अम्बेडकरनगर पुलिस ने जौनपुर से वारंटी को दबोचा

अम्बेडकरनगर। जिले में अपराध नियंत्रण और फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के नेतृत्व में पूरे जनपद में वांछित व वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बेवाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, थाना बेवाना पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 81/05 धारा 435 भादवि से संबंधित वारंटी दिनेश पुत्र रामकिशन, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम शेखपुरा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट पर फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर पर दबिश दी और बिना किसी हंगामे के उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराधियों और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में लगातार दबिश दी जा रही है। थाना-स्तरीय टीमें सक्रिय होकर पुराने मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा और जो भी आरोपी फरार हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस गिरफ्तारी से स्थानीय पुलिस की सक्रियता और कड़े अभियान का संदेश साफ तौर पर सामने आ रहा है। आम जनता में भी पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि ऐसे अभियान से अपराधियों में भय और कानून का सम्मान बढ़ता है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामाशंकर सरोज शामिल रहे, जिन्होंने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

और नया पुराने