विवेकानंद शिशुकुंज इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण रूप सज्जा ने मोहा सबका मन

अंबेडकरनगर। विवेकानंद शिशुकुंज इंटर कॉलेज विद्युत नगर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्ति गीतों और झांकियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता रही, जिसमें कुल 21 भैया-बहनों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन अग्रवाल  रहे, जिन्होंने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विद्यालय के आचार्य  दयाशंकर मिश्र  ने बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, कर्तव्य और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनें उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य  नरसिंह नारायण ने मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता एवं सभी उपस्थितजनों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में सांस्कृतिक एवं धार्मिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए इस विशेष आयोजन ने विद्यालय में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना दिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों और झांकियों ने सभी का दिल जीत लिया।

और नया पुराने