अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना आलापुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर बब्लू उर्फ इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर एक्ट में वांछित यह अपराधी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जिले में सक्रिय अपराधियों पर अंकुश लगाने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में आलापुर पुलिस और एसओजी टीम को सोमवार सुबह सूचना मिली कि इनामी अभियुक्त बब्लू उर्फ इरशाद न्योरी पुल के पास मौजूद है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने घेराबंदी कर उसे सुबह 8:45 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बब्लू उर्फ इरशाद पुत्र नजरु निवासी ग्राम डोमपुर मजरे खजूरी धनेशपट्टी थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है और वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
उसके खिलाफ अब तक पांच मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वर्ष 2018 में अहरौला थाना क्षेत्र में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। वर्ष 2023 में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई। इसके अलावा जनवरी 2025 में थाना आलापुर क्षेत्र के रसूलपुर मोलनापुर गांव के पास वह अपने साथियों संग दो पिकअप वाहनों में पांच जीवित गोवंश को क्रूरतापूर्वक लादकर वध के लिए ले जा रहा था। इस मामले में उस पर बीएनएस की कई धाराओं के साथ ही गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इन अपराधों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल पवन रस्तोगी, प्रवीण राजभर और प्रेम मौर्य शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम का नेतृत्व एसआई विनोद कुमार ने किया। टीम में हेड कांस्टेबल प्रभात मौर्य, कांस्टेबल राहुल यादव और विजेंद्र यादव की भी अहम भूमिका रही।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई पूरी कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
