अम्बेडकरनगर: रेलवे लाइन के पास गाटर की सीढ़ी से लटकता मिला युवती का शव, क्षेत्र में मची सनसनी

अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरानपुर के पास सोमवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रेलवे लाइन के नीचे बने गाटर की सीढ़ी पर शव देखे जाने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पाकर पुलिस और जीआरपी की टीम भी तत्काल पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय लोग जब रेलवे ट्रैक की ओर गए तो उन्होंने सीढ़ी से लटकता हुआ शव देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव के पास मिले बैग की तलाशी ली, जिसमें मौजूद दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान 25 वर्षीय अनु राजभर पुत्री सुरेश राजभर, निवासी कोहरा सारस्वन, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई।

घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में अकबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।



और नया पुराने