नींद की झपकी बनी मासूमों की दुश्मन: अंबेडकर नगर में स्कूल वैन बिजली के खंभे से टकराई, तीन बच्चे घायल

अंबेडकर नगर जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। श्री कृष्णा सेंट्रल एकेडमी की बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन गोहनारपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में तीन मासूम बच्चे घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही मैजिक वाहन मोड़ पर पहुंचा, चालक को अचानक नींद की झपकी लग गई और गाड़ी सीधा खंभे से जा टकराई। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत बच्चों के परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और परिजन भी वहां पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। वहीं घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोग अब वाहन चालकों की लापरवाही और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहे हैं।

और नया पुराने