अंबेडकर नगर।एनटीपीसी टांडा स्थित विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेंड्री स्कूल का वातावरण मंगलवार को गौरव और उत्साह से सराबोर हो उठा। वंदना सभा के दौरान विद्यालय के उन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने क्षेत्रीय स्तर की चेस प्रतियोगिता एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अवरीश कुमार (संभाग निरीक्षक, साकेत संभाग) एवं विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य नीरज कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
🏅प्रतियोगिताओं का विवरण
-
चेस प्रतियोगिता (गोल्ड मेडल विजेता)
- अंश पटेल
- आर्यन दुबे
- शिखा पांडेय
- स्तुति अग्रवाल
इन विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
-
अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता (क्षेत्रीय स्तर – तृतीय स्थान)
- अमन, देवांश, अश्वनी, पुष्कर, ऋतिक, विष्णु, सार्थक, अर्पित
-
अंडर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता (क्षेत्रीय स्तर – तृतीय स्थान)
- आशुतोष, आयुष्मान, शिवा, अंश, रौनक, प्रिंस, प्रत्यक्ष, आकाश, अंकुश, आयुष, अश्मित, शिवांश
मुख्य अतिथि का संबोधन
विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए श्री अवरीश कुमार ने कहा—
"यह सफलता आपके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि केवल आपकी नहीं, बल्कि आपके परिवार, शिक्षकों और पूरे विद्यालय की भी जीत है। मेडल केवल धातु का टुकड़ा नहीं, बल्कि आपकी मेहनत और संघर्ष की पहचान है। कठिनाइयाँ सफलता की सीढ़ियाँ होती हैं, इसलिए कभी हार न मानें और निरंतर आगे बढ़ते रहें।"
प्रधानाचार्य नीरज कुमार शुक्ला ने भी सभी विजेताओं को बधाई दी और विद्यालय परिवार की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

