पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने किया शुभारंभ, वैज्ञानिक तरीके से होगी विवेचना
अम्बेडकरनगर।जनपद पुलिस को अपराधों की रोकथाम और विवेचना को और अधिक सटीक व प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीक का तोहफ़ा मिला है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार ने जनपद की पहली मोबाइल फॉरेंसिक वैन का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतिसार निरीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अपराध नियंत्रण के लिए बड़ी पहल
मोबाइल फॉरेंसिक वैन जनपद पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इस हाईटेक वैन के माध्यम से अपराध स्थल पर ही वैज्ञानिक तरीक़े से साक्ष्य एकत्रित और परीक्षण किए जा सकेंगे। इससे घटनाओं की जांच न केवल तेज़ी से होगी बल्कि जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता भी सुनिश्चित होगी।
कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी उपलब्ध
सूत्रों के अनुसार मोबाइल फॉरेंसिक वैन में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिनकी मदद से मौके पर ही विभिन्न प्रकार के परीक्षण किए जा सकते हैं। इसमें फिंगर प्रिंट और फुट प्रिंट की पहचान, डीएनए सैंपल का सुरक्षित संकलन, रक्त व अन्य रासायनिक अवशेषों की जांच की प्रारंभिक प्रक्रिया, डिजिटल साक्ष्यों (मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीसीटीवी फुटेज आदि) का विश्लेषण जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी।
इस वैन में लगे हाई-रेजोल्यूशन कैमरे और रिकॉर्डिंग सिस्टम की मदद से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा सकेगा। साथ ही साक्ष्यों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष स्टोरेज यूनिट भी बनाई गई है।
विवेचना की प्रक्रिया होगी और तेज
अभी तक अपराध स्थलों से साक्ष्य इकट्ठा कर उन्हें लैब तक भेजने में कई दिन लग जाते थे, जिससे जांच में देरी होती थी। अब मोबाइल फॉरेंसिक वैन की मदद से मौके पर ही प्राथमिक परीक्षण हो सकेंगे और आवश्यक डिजिटल व भौतिक साक्ष्यों को तुरंत सुरक्षित कर लिया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इससे हत्या, लूट, बलात्कार, साइबर अपराध और चोरी जैसे मामलों में त्वरित और ठोस कार्रवाई संभव हो सकेगी।
अपराधियों पर लगेगा अंकुश
मोबाइल फॉरेंसिक वैन के संचालन से अपराधियों पर भी अंकुश लगेगा, क्योंकि अब किसी भी मामले की विवेचना वैज्ञानिक तरीकों से की जाएगी। इससे झूठे सबूत पेश करना या विवेचना को गुमराह करना मुश्किल होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वैन के आने से जांच की गुणवत्ता बेहतर होगी और अपराधियों को सजा दिलाने की संभावना भी अधिक बढ़ जाएगी।
जनपद पुलिस के लिए नई दिशा
इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उम्मीद जताई कि यह सुविधा अम्बेडकरनगर पुलिस के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। अपराधों की विवेचना में तकनीक का इस्तेमाल कानून व्यवस्था को मजबूत करने में नई दिशा देगा।
जनपद की पहली मोबाइल फॉरेंसिक वैन का शुभारंभ अम्बेडकरनगर पुलिस के लिए आधुनिक तकनीक से सुसज्जित नई शुरुआत है, जो भविष्य में अपराध नियंत्रण और जांच व्यवस्था को और अधिक सक्षम व पारदर्शी बनाएगी।

