शादी का झांसा देकर युवती का एक वर्ष तक यौन शोषण, धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, बसखारी पुलिस की बड़ी सफलता

अंबेडकरनगर।जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। थाना बसखारी क्षेत्र के अशरफपुर किछौछा निवासी मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद अकरम कुरैशी को पुलिस ने डोडो बाईपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर युवती को शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक शारीरिक शोषण करने और बाद में विवाह से इनकार करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मोहम्मद चांद ने उसे शादी का भरोसा दिलाया और इसी बहाने लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने न केवल विवाह से साफ इनकार कर दिया बल्कि गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर थाना बसखारी में मुकदमा संख्या 246/2025 धारा 69/352/351(3) बीएनएस दर्ज किया गया था।

पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की सुबह मुखबिर खास से सूचना मिली कि आरोपी डोडो बाईपास पर मौजूद है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शशांक शुक्ला, कांस्टेबल कुंवरपाल और कांस्टेबल ललित सरोज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 10:40 बजे आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रही है।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए इस मामले ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। लोग इसे समाज के लिए चेतावनी के तौर पर देख रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के खिलाफ किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और अपराधियों में भय का माहौल कायम रहे।

पुलिस अधिनायक स्तर पर यह अभियान लगातार चल रहा है और जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चौकसी और तेज कर दी गई है।

और नया पुराने