अंबेडकरनगर में जलालपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, हनुमानगढ़ी चौराहे से बलात्कार व पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी अरबाज खान गिरफ्तार

अंबेडकरनगर जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जलालपुर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली, जब थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम ने हनुमानगढ़ी मंदिर पट्टी चौराहा के पास सुबह करीब 9:25 बजे बलात्कार व पाक्सो एक्ट के गंभीर मामले में वांछित आरोपी अरबाज खान पुत्र मोहम्मद रफीक उर्फ रफी निवासी शादीपुर (मुर्गीपुर पुरवा) थाना अलीगंज जनपद अंबेडकरनगर एवं हाल निवासी सद्दोपुर थाना कोतवाली टांडा को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ 14 अगस्त 2025 को जलालपुर थाने में मु0अ0सं0-368/25 धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था और विवेचना के दौरान धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई, जिसमें आरोपी अरबाज खान का नाम प्रकाश में आया और वह फरार चल रहा था, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे मा0 न्यायालय रवाना कर दिया, आरोपी की उम्र करीब 19 वर्ष बताई गई है, जिसके खिलाफ दर्ज गंभीर धाराएं उसके आपराधिक इतिहास को दर्शाती हैं, इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शैलेन्द्र चौधरी व हेड कांस्टेबल मोहम्मद राशिद की महत्वपूर्ण भूमिका रही, पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

और नया पुराने