कटका थाना क्षेत्र के मसोढा चौराहे पर 15 अगस्त को हुए सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हुए थे, जिनमें से भियांव चौरा निवासी 25 वर्षीय राजकुमार की बुधवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार, राजकुमार अपने साथी संतोष और रौशन के साथ बाइक से काम पर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक स्कूली वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आपसी समझौते के बाद उन्हें मालीपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंगलवार को राजकुमार की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। अन्य दो घायल युवकों का इलाज फिलहाल जारी है।
राजकुमार चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार पहले से ही कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है क्योंकि उसके पिता लंबे समय से लकवे की बीमारी से जूझ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसके कारण राजकुमार की जान गई।
कटका थाना प्रभारी प्रेमचंद का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
